300+ टॉप लव शायरी | Love Shayari in Hindi (2025)

Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में सबसे खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली Love Shayari in Hindi में मिल जाएगी।

प्यार एक ऐसी भावना है जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन Love Shayari के ज़रिए आप अपने दिल की बात बड़ी खूबसूरती से कह सकते हैं। चाहे आप किसी से प्यार करते हों, किसी को याद कर रहे हों, या अपने जज़्बात बयां करना चाहते हों, ये Love Shayari in Hindi आपके दिल की बात कह देगी।

यहाँ आपको मिलेंगी कई तरह की Love Shayari जैसे Romantic Love Shayari, Cute Love Shayari, Love Shayari😍 2 Line, Heart Touching Love Shayari और True Love Shayari जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi
इश्क़ की हल्की सी दस्तक है दिल पर,
रोकूं ख़ुद को या इस लहर में बह जाऊं?
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए,
खाली है मेरा हाथ में तेरा हाथ चाहिए।
हज़ारों की महफ़िल, लाखों के मेले,
जहाँ तुम नहीं होते, वहाँ हम अकेले।
Love Shayari in Hindi
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं आईना देखूं और तू नज़र आए।
नज़रअंदाज़ करते हो, हम हट जाते हैं नज़रों से,
इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे नज़र जब हम न आएंगे।
अँधेरा हटा तो सुनहरी सुबह आई,
दिल पर हाथ रखा तो फिर आपकी याद आई।
Love Shayari in Hindi
हर सुबह हम बस उन्हीं को याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
तेरे साथ बसाऊंगा अपना बसेरा,
तेरे साथ देखूंगा हर दिन का सवेरा।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है तू जिस भी मिले,
हर मिलने वाला तेरा दीवाना हो जाए।

टॉप लव शायरी

टॉप लव शायरी
लगता है मेरा खुदा मेहरबान है मुझ पर,
मेरी दुनिया में तेरी मौजूदगी यूँ ही तो नहीं है।
सुनो जान मेरी एक बात मान लो,
सफ़र लंबा है, हाथ थाम लो।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होती हैं।
टॉप लव शायरी
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
कि लोग तुझे देखेंगे और पूछेंगे मुझसे।
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्ज़ाम,
जरा ख़ुद से भी पूछो इतने प्यारे क्यों हो।
तुम जरा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जाएंगे महफ़िल में चिरागों की तरह।
टॉप लव शायरी
इश्क़ में कोई उसूल नहीं होता,
यार जैसा भी हो, कबूल होता है।
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब उसका साथ निभा सकते हो।
किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

Romantic Love Shayari

Romantic Love Shayari
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
ख़ुद की काबिलियत पर भरोसा रखो,
लोगों ने तो ख़ुदा पर भी मुकदमा उठाया है।
जब तक आप ख़ुद को महत्व नहीं देंगे,
तब तक लोग भी आपको महत्व नहीं देंगे।
Romantic Love Shayari
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ।
पहले ख़ुद से प्यार करो,
बाक़ी सब कुछ लाइन में आ जाएगा।
दिल में हर राज़ दबाकर रखते हैं,
होंठों पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए आँसू हम छुपाकर रखते हैं।
Romantic Love Shayari
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम,
मेरी हर मंज़िल की राह हो तुम,
कभी दूर न होना मेरी ज़िंदगी से,
मेरी हर खुशी की वजह हो तुम।
पल-पल तड़पते हैं, पल-पल रोते हैं,
जान तेरी याद में तकिया लेकर सोते हैं।
हमने हाथ फैलाकर इश्क़ माँगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी।

Best Love Shayari

Best Love Shayari
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो वक़्त भी दे, प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे।
लफ़्ज़-लफ़्ज़, हर पल तुझे पुकारते हैं,
तेरा इश्क़ ही मेरी दवा है, तेरी मोहब्बत मेरी मर्ज़ है।
Best Love Shayari
वक़्त पूछूं या हाल पूछूं तुमसे बात करनी है,
ऐसा कौन-सा सवाल पूछूं।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुशबू आई है।
तुम्हारा तो पता नहीं, लेकिन मेरा दिल
बहुत तरसता है तुमसे बात करने के लिए।
Best Love Shayari
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही, मगर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
हर पल तुम्हारे साथ हूँ।
ना हम उनसे कहते हैं, ना वो हमसे कहते हैं,
पर दोनों के दिलों में, कहीं न कहीं हम दोनों रहते हैं।
सिल्की उसके बाल, माथे पर काली बिंदी,
मेरी तो जान ही ले गई वो झुमके वाली।

लव शायरी नई

सामने बैठे रहो तो दिल को करार आता है,
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार बढ़ जाता है।
लिबास देखकर हमें ग़रीब न समझो,
हमारे ग़म भी तुम्हारी जायदाद से ज़्यादा हैं।
लफ़्ज़ों से क्या मुक़ाबला नज़रों के वार का,
असर गहरा होता है अक्सर बेज़ुबां प्यार का।
क़ायदे मोहब्बत के हमने भी तोड़ दिए आज,
तन्हा बैठे रहे, मगर उन्हें याद न किया।
देख इस ज़माने ने कैसी तोहमत लगाई है,
नशीली आंखें तेरी और शराबी हमें कहते हैं।
सच्ची मोहब्बत में न ग़लतफ़हमी रहती है,
किरदार हल्का हो तो कहानी बह जाती है।
जब भी होता है तेरा दीदार निगाहों से,
दिन कोई भी हो, मेरा त्यौहार बन जाता है।
किसी को चाहो तो इस तरह चाहो,
कि और किसी को चाहने की चाहत ना रहे।
ना सताओ इतना कि हम रुठ जाएं तुमसे,
साँसों से जुदा होना अच्छा नहीं लगता।

Heart Touching Love Shayari

तेरे हुस्न को परदे की क्या ज़रूरत,
होश कहाँ रहते हैं तुझे देखने के बाद।
दुनिया में लाखों महफ़िलें होंगी मगर,
तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं नहीं।
ना तुम पूरे मिल रहे हो, ना खो रहे हो,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो।
मेरा आज भी तुम हो, मेरा कल भी तुम,
मेरे हर पल में बस तुम ही तुम हो।
तेरे प्यार में खो जाना एक ख्वाब सा है,
तू है मेरी ज़िंदगी का सबसे सच्चा अरमान।
वो मेरे होना नहीं चाहते,
और हम उन्हें खोना नहीं चाहते।
वो बहुत ख़ास हैं,
जिन्होंने मेरा हर दिन ख़ास बना दिया।
सामने बैठे रहो तो दिल को करार आता है,
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना प्यार बढ़ जाता है।
उनके लबों पे हर पल मेरा नाम है,
यही तो मेरा सबसे प्यारा इनाम है।

Love Shayari😍 2 Line

आग बुझाने को पानी ज़रूरी है,
पर तू मेरी साँसों से भी ज़्यादा ज़रूरी है।
तेरे बिना मेरी दुनिया सूनी लगती है,
तू है मेरी ज़िंदगी की सबसे ख़ास बात।
मेरे होंठों पर लफ़्ज़ भी तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे ज़िक्र से महकते हैं, तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
जन्नत में रहने वाली परी हो तुम,
मेरी जान, मेरी ज़िंदगी हो तुम,
दोस्तों को जो कहानी सुनाता था,
वो मेरी हक़ीक़त हो तुम।
ना तुम्हें देखा, ना तुम्हारा दीदार हुआ,
दिल से दिल जुड़ा और प्यार बेशुमार हुआ।
उनकी एक झलक पे ठहर जाती है नज़र मेरी,
कोई पूछे तो बताऊं हमसफ़र दीवानगी क्या होती है।
एक तेरा ही तो ख़्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
औरों से लड़ते-लड़ते हम ख़ुद को हार गए,
प्यार-प्यार करते-करते दोस्तों से दूर हो गए।

Love Shayari Hindi

कोई हमारा रिश्ता पूछे तो कह देना,
दो दिलों में एक जान बसती है हमारा।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है।
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
कि लोग तुझे देखेंगे और मुझसे पूछेंगे।
प्यार जताया नहीं, निभाया जाता है,
चाहे वो दूर हो या पास।
तेरे बाद मुझे कौन पसंद आएगा,
तूने हर तरह से मुझसे मोहब्बत की है।
आंखें तरस गई हैं तुझे देखने को,
काश थोड़ा और देख लिया होता।
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।

Love Shayari😍

इश्क़ में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
मोहब्बत की है तुमसे, बेफ़िक्र रहो,
नाराज़गी हो सकती है, नफ़रत नहीं।
बता दो सारी दुनिया को मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं,
अब मुझे किसी के खफ़ा होने का डर नहीं।
मेरी राह में पत्थर फेंकने वालों शुक्रिया,
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो।
मुश्किलें आपको ख़त्म करने नहीं,
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती हैं।
हर फूल मुबारक हो आपको, 
हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहें न रहें,
लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको।
लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो।
समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे,
ख़ामोशी समझना भी एक सच्चा प्रेम है।

Love Shayari New 2025

ख़ुद को सस्ता मत बनाइए,
क्योंकि लोग सस्ती चीज़ों पर जल्दी भरोसा नहीं करते।
अपनी ज़िंदगी के महाभारत का
मैं ख़ुद ही कृष्ण और अर्जुन हूँ।
यदि आपको स्वयं पर विश्वास नहीं है,
तो आप जीवन की दौड़ में दो बार हार जाते हैं।
अगर आप अपने लिए एक बेहतर 
दुनिया बनाना चाहते हैं,
तो सबसे पहले ख़ुद पर विश्वास कर,
अपने से प्यार करना सीखिए।
बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न-ए-रुख़्सार पर,
मायूस बैठी है जबसे देखी है
अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर।
हँसना मेरी अदा है, लेकिन अगर
तू इसको प्यार समझे, तो तू एक गधा है।
वो बेवफ़ा तो क्या हुआ, मत बुरा कहो उनको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ, दफ़ा करो उनको।
मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।
नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आई हिचकी तो लगा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

इन्हे जरुर पढ़े

True Love Shayari

Ishq Shayari

Mohabbat Shayari

Pyar Bhari Shayari

Propose Shayari