200+ Best True Love Shayari in Hindi | सच्चा प्यार करने वाली शायरी (2025)

Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में दिल को छू लेने वाली और बेहद खूबसूरत True Love Shayari in Hindi में मिल जाएगी।

सच्चा प्यार वो एहसास है जो शब्दों से नहीं, दिल से समझा जाता है। जब कोई आपकी ज़िंदगी में सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि वो आपको दिल से चाहता है, वही होता है True Love। इन True Love Shayari के ज़रिए आप अपने जज़्बात को बड़ी खूबसूरती से बयां कर सकते हैं और अपने प्यार को एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है।

यहाँ आपको मिलेंगी कई तरह की True Love Shayari जैसे Heart Touching True Love Shayari, True Love Shayari 2 Line, True Love Shayari For Girlfriend, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी, और One Sided Love Shayari जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

True Love Shayari in Hindi

True Love Shayari in Hindi
तेरे प्यार में खोकर मैं दुनिया भूल जाता हूँ,
तू ही मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ख़ुशी है।
गुज़रा है मोहब्बत में ऐसा भी ज़माना,
रूठा मैं और मुझे किसी ने मनाया।
मोहब्बत की हद मत देखना जनाब,
साँसें खत्म हो सकती हैं मोहब्बत नहीं।
True Love Shayari in Hindi
तेरी झूठी दुआएं भी असर कर रही हैं,
देख दिल ने धड़कना छोड़ दिया, पर साँसें चल रही हैं।
कभी-कभी सुकून के लिए दवा नहीं,
बस किसी के साथ की ज़रूरत होती है।
ठहर जाता है इश्क़ जवानी में सबका,
मुझे तो बुढ़ापे में भी सिर्फ उसी का साथ चाहिए।
True Love Shayari in Hindi
तुम्हें पहली बार देखकर सोचा नहीं था,
कि तुम मेरी ज़िन्दगी में इतने ख़ास बन जाओगे।
इसका एहसास किसी को मत होने देना,
कि तेरी चाहतों से ही चलती हैं साँसें मेरी।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई हसीन शाम किसी खूबसूरत जगह के साथ।

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

सच्चा प्यार करने वाली शायरी
ख़्वाहिश बस इतनी सी है,
कि जब मैं याद करूँ तुम्हें,
तुम मुझे महसूस करो।
धड़कनें आज़ाद हैं, पहरा लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं, छुपाकर देख लो।
मैं तुम्हें स्टोरी में mention तो करता हूँ,
पर अच्छा नहीं लगता कोई और तुम्हें like करे।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी, मेरी आशिकी,
लफ़्ज़ हज़ार हैं मगर सबमें समाई सिर्फ तुम हो।
मुसाफ़िर इश्क़ का हूँ, मेरी मंज़िल मोहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊँ अगर तेरी इजाज़त है।
तुमसे बस इतना कहना है,
ज़िन्दगी भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
गर हो इजाज़त तो चूम लूँ इन शरबती होंठों को,
सुना है शराब और लब-ए-यार में कोई फ़र्क नहीं होता।
तुझसे नाराज़ होकर जताएँगे नहीं,
तेरे शहर में आएँगे पर बताएँगे नहीं।
खुशनसीब हैं वो लोग जिनका प्यार,
उनकी क़द्र भी करता है और इज़्ज़त भी।

True Love Shayari 2 Line

True Love Shayari 2 Line
कैसे हो जाते हैं लोग हर किसी पर फ़िदा,
और एक मैं हूँ कि तेरी सूरत नहीं भुला पाता।
ढूँढने से नहीं मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद ख़ुदा ढूँढ के देता है वो शख़्स जो दिल को सुकून दे।
तुम्हारी यादें मेरी ज़िन्दगी की किताब हैं,
जिन्हें पढ़कर मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है।
True Love Shayari 2 Line
तुम्हारे प्यार में खोकर जीने का मज़ा ही कुछ और है,
तुम ही मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ख़ुशी हो।
मैं तुम्हें चाँद कह दूँ ये तो मुमकिन है,
पर लोग तुम्हें सारी रात देखें ये मुझे गवारा नहीं।
कोई कोहिनूर भी दे दे तो भी सौदा न करूँ जनाब,
उसके इश्क़ से भरी मेरी दिल की तिजोरी है।
True Love Shayari 2 Line
बहुत ख़ूबसूरत होती हैं वो रातें,
जब तुमसे दिल की बातें होती हैं।
अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो ख़ुद क़ैद कर सका, न हम आज़ाद हो सके।
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेख़बर है कल की तरह।

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
लोग करते होंगे चेहरा देखकर मोहब्बत,
मैंने तो तेरी ग़ुस्सैल आँखों पर दिल हारा है।
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सबसे छुपाना भी इश्क़ है।
तुझे देखते ही मेरा चेहरा खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है।
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
मर्द चाहे कितना भी बहादुर क्यों न हो,
अपनी मनपसंद औरत को खोने से डरता है।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम, जो दिल से नहीं जाता।
लोग नए साल में बहुत कुछ नया माँगेंगे,
पर मुझे तो तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
तुम्हारी एक झलक के लिए तरस जाते हैं,
ख़ुशनसीब हैं वो लोग जो तुम्हें रोज़ देखते हैं।
तुम्हारा गुरूर भी लाज़मी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता।
तुम्हारी हर मुस्कान में छुपा है मेरा सच्चा प्यार,
तुम ही मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ख़ुशी हो।

True Love Shayari

वो एक पल ही सही जिस पल में वो सिर्फ़ मेरा हो,
उस एक पल से ज़्यादा तो ज़िन्दगी की ख़्वाहिश भी नहीं।
मेरा तुझसे लड़ना तो बस एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ ही वक्त बिताना है।
जैसे चाँद के होने से रौशन है ये रात,
हाँ, तेरे होने से मेरी ज़िन्दगी में भी वैसी ही बात है।
तुझे रख लिया इन यादों ने किताब में फूल सा,
इस दिल में तुम रहोगे सदा और महकोगे इन साँसों में।
बूंद-बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया,
जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया।
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ कर जीना पड़े तो ज़िन्दा रह सके।
जब किसी की रूह में उतर जाता है 
मोहब्बत का समंदर,
लोग जिंदा तो रहते हैं पर किसी और के अंदर।
आज फिर उनसे मुलाक़ात होगी,
इशारों-इशारों में चाहत भरी बात होगी…
हाल-ए-दिल उनको सुनाना पड़ेगा,
इंतज़ार की तड़प दिखाना पड़ेगा।

True Love Shayari For Girlfriend

तेरे प्यार में खोकर हमने खुद को पाया,
अब तेरी जुदाई में ही हमने अपना प्यार पाया।
वो शख़्स जो इतनी दूर रहता था,
टकराया भी तो सीधे दिल से।
उन्होंने कहा तुम्हारी आँखें बहुत ख़ूबसूरत हैं,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं।
नज़र उठा कर देख मुझे,
बेइंतहा मोहब्बत करता हूँ तुझे।
दिन हों या रात कुछ भी सही नहीं लगता,
जब तक तुमसे बात न हो कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
तुमसे उम्रभर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही ज़िन्दगी मान लिया है।
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चाँद,
इसी फ़िराक़ में कई निगाहें आसमान पर होंगी।
मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही हैं।
नहीं है हौसला मुझमें तुम्हें खोने का सुन लो,
ये दुनिया मुझे खो देगी अगर मैंने तुम्हें खोया।

True Love Shayari For Her

मेरे लिए दुनिया के सारे सवालों का,
एकलौता जवाब तुम हो।
तू मेरी ज़िन्दगी की वो खुशी है,
जिसे मैंने अपनी दुआओं में माँगा है।
बचाओ लाख दिल को मगर मोहब्बत हो ही जाती है,
नज़र आखिर नज़र है ये शरारत कर ही जाती है।
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए?
मैं पकड़ लूँ हाथ तुम्हारा और कहूँ तेरा साथ चाहिए।
मैं बन जाऊँ रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।
मोहब्बत की हद मत देखना जनाब,
साँसें खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नहीं।
तेरे ज़ख़्मों पर तारीफ़ों की किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा भी तेरे हुस्न के बराबर होती।
उसकी नाज़ुक मिज़ाज़ी मत पूछो,
सांस लेती है तो भी थक जाती है।

True Love Shayari For Him

कमाल की अदा है उसमें,
वार भी दिल पर और राज़ भी दिल पर।
हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना दिल का किरायेदार है।
मेरी आंखों में यही हद से ज़्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इंतज़ार है।
मैंने तो देखा था बस एक नज़र के खातिर,
क्या ख़बर थी कि रग-रग में समा जाओगे तुम।
तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है,
जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है।
जो प्रेम तकलीफ़ न दे वो प्रेम कैसा?
और जो प्रेम में तकलीफ़ न सह सके वो प्रेमी कैसा?
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इकरार न करना ये उसकी आदत है।
न ज़ाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत।
मोहब्बत का तरीक़ा सबसे जुदा रखा है,
ज़िक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रखा है।

ट्रू लव शायरी इन हिंदी

मेरे दिल की हर धड़कन में तेरा नाम है,
तू मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी कमाई है।
वो मेरे दिल का सबसे पसंददीदा शख़्स है,
उसके ज़िक्र पर तो रूह भी मुस्कुराती है।
आईने में खुद को निहार कर देखता हूँ,
टूट कर फिर से सवार कर देखता हूँ…
हो न जाऊं तनहा तेरी महफ़िल में,
इसलिए खुद को ही पुकार कर देखता हूँ।
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क़ वालों का कभी,
नज़रें उससे क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।
लगाकर सीने से हमें हमारी सारी कसक दूर कर दो,
सिर्फ तुम्हारे हो जाएं हमें तुम इतना मजबूर कर दो।
लगाकर अपने सीने से कह दो ना,
बस बहुत हुआ अब तुम सिर्फ हमारे हो।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं भरता।
तुम्हारी तारीफ़ करना मेरी मजबूरी नहीं,
यक़ीन मानो तुम क़ाबिले-तारीफ़ हो।
कुछ ख़ास बातें तो हैं तेरी बेवफ़ाई में भी,
अब तो मेरी ज़िन्दगी का सुकून भी तेरी चाहत में ही है।

इन्हे जरुर पढ़े

Love Shayari

Ishq Shayari

Mohabbat Shayari

GF Ke Liye Romantic Shayari

Propose Shayari

Leave a Comment