Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में Best Pyar Bhari Shayari मिल जाएगी।
प्यार एक ऐसी भावना है जो ज़िंदगी को खूबसूरत बना देती है। जब हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो हर लम्हा खास बन जाता है। इन Pyar Bhari Shayari के ज़रिए आप अपने दिल की बात बड़ी खूबसूरती से अपने चाहने वालों तक पहुँचा सकते हैं।
यहाँ आपको मिलेंगी अलग-अलग तरह की Pyar Bhari Shayari जैसे रोमांटिक प्यार भरी शायरी, खूबसूरत प्यार भरी शायरी, प्यार भरी शायरी दो लाइन, गहरे प्यार की शायरी, और गजब प्यार भरी शायरी, जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Pyar Bhari Shayari

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो वक़्त भी दे, प्यार भी दे और ख़याल भी रखे।
सिर्फ़ तुम्हें देखकर ही ये एहसास हुआ,
कोई है जो सिर्फ़ मेरा है।
ग़लतफ़हमी की गुंजाइश नहीं होती सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।

चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम कहते हो अपने तो अपने पर गुरूर आ जाता है।
कभी सोचना मत कि मैं तुम्हें भूल जाऊँगा,
ये दिल तुम्हारा था, तुम्हारा है और तुम्हारा ही रहेगा।
तुम्हें चाहता हूँ अंदाज़ बदल-बदल कर,
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम।

ना तो पूरे मिल रहे हो, ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्ज़ाम,
ज़रा ख़ुद से भी पूछो इतने प्यारे क्यों हो।
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का आवाज़ यहाँ तक आई है।
रोमांटिक प्यार भरी शायरी

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
याद रखना ही मोहब्बत में सब कुछ नहीं होता,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
लत तेरी ही लगी है,
नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा ज़िन्दगी का सिर्फ़ तेरे नाम होगा।

हम तेरा हाल पूछते भी कैसे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम, रोते ज़्यादा हैं।
एक-दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है।
हमारे पास भी लाखों ख़्वाहिशें हैं,
पर सबसे बड़ी ख़्वाहिश तुम हो।

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख़्वाहिश है,
ये मैं नहीं कहता ये दिल की फ़रमाइश है।
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुछ क़बूल है अगर साथ तेरा हो।
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर,
आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती।
प्यार भरी शायरी दो लाइन

तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है।
ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा।
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वो हज़ारों में एक है।

शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी,
तुझे भूलने की ज़िद थी मगर तेरी आदत सी हो गयी।
इश्क़ के दरिया में हम भी डूब कर देख आए,
वही लोग समझदार निकले जो किनारे से लौट आए।
नहीं होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक़्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंज़िल बन गए तुम।
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझको चाहेगा।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी माँगी,
अब और भला कैसे तुमसे मोहब्बत करते।
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का आवाज़ यहाँ तक आई है।
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े।

मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो हवा के रुख़ भी बदल गए,
तेरा हाथ हाथ में आ गया कि चिराग़ राह में जल गए।
एक बात है दिल में आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हें चाहते हैं।
यूँ ही नहीं हम आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ मेरे दिल में धड़कते हैं।

जब मोहब्बत बेपनाह हो किसी से,
तो हर तीसरा शख़्स बुरा लगता है।
गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हज़ार हैं,
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है।
मुझे न सताओ इतना कि मैं रूठ जाऊँ तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
गहरे प्यार की शायरी
शामिल हो तुम मेरी ज़िंदगानी में कभी,
होंठों की हँसी में कभी आँखों के पानी में।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हें बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुम्हें एहसास तक ना हुआ।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
अब नहीं होता सब्र मुझे तो,
बस तुम्हारी बाहों में सोना है।
जी भर के देखना है तुम्हें, ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी ख़त्म न हो ऐसी मुलाक़ात करनी है।
कभी उदास मत हुआ करो मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में तुम्हारा साथ देने के लिए।
एहसास मिटा, तलाश मिट गई, उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिला, वो हैं यादें तेरी।
कौन कहता है इश्क़ एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूँ तुम्हें हर बार होता है।
गजब प्यार भरी शायरी
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से तुम हमारे ख़्वाबों में आने लगे हो।
कुछ ख़ास नहीं है इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफ़ी है।
निगाहों से तेरे दिल पर पैग़ाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ।
होंगी लाखों महफ़िलें इस दुनिया में,
मगर तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं।
मुझ सा कोई जहाँ में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क़ कहे कि नुकसान भी न हो।
आज हर एक पल ख़ूबसूरत है,
दिल में सिर्फ़ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज़्यादा मुझे तेरी ज़रूरत है।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैग़ाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे, और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाएं,
देखूँ जहाँ बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होंठों पे होंठ रख के ख़ामोश कर दिया।
प्यार भरी शायरी फोटो
तेरे होंठों को मेरे होंठों से गीला कर दूँ,
एक बार मौका दो इन्हें और राशिला कर दूँ।
मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया,
जब लिया बाँहों में दिल की धड़कन तेज़ हो गयी।
गीले शिकवे भुलाकर इश्क़ में मदहोश कर दिया,
मेरे लब चूम के उसने मुझे ख़ामोश कर दिया।
चाहे कितने भी नखरे कर लो,
मेरी जान किस तो लेकर रहूँगा।
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल तुम्हारा हो और किस हमारा हो।
साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नहीं दिल हमारा लचक जाता है।
सिर्फ़ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
प्यार वो है जिसमें किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।
सोचो कितनी ग़ौर से देखा होगा तुम्हें मेरी आँखों ने,
कि तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीन नहीं लगता।
खतरनाक प्यार भरी शायरी
तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
मोम-सा पिघल जाऊँ मैं जो आँच तेरे आग़ोश की हो,
हर ग़म भूलकर मुस्कुरा दूँ मैं जो काँधा मुझे तेरा नसीब हो।
आपकी याद मुझे इस क़दर सताती है,
कि याद करने से कप में रखी चाय ठंडी हो जाती है।
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी।
जन्म-जन्म माँगूँगी तुमको तुम जन्म-जन्म ठुकराना,
मैं मिट्टी में मिल जाऊँगी तुम मिट्टी बन जाना।
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है कि दिल से तुम मुझे बहुत प्यार करते हो।
हर सुबह तेरी मुस्कुराहट से शुरू हो,
एक नई रौशनी और जोश से भर जाए तू।
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफ़े के साथ,
आपको प्यारी-सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
नई-नई सुबह, नया-नया सवेरा,
सूरज की किरणें और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा।
लड़कों की प्यार भरी शायरी
हर सुबह आपको सलाम दे,
हर एक फूल आपको मुस्कान दे,
करते हैं यह दुआ हम ख़ुदा से,
ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आसमान दे।
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना हर आँगन में फूल खिलाना।
मुझे क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफ़िर को चाँदनी रात की तरह मिला करो।
ना जाया करो यूँ अकेला छोड़कर,
इस टूटे दिल को तुम्हारी ज़रूरत बहुत है।
एक आदत-सा बन गया है तू और
तू तो जानता है कि आदत कभी भुलाई नहीं जाती।
प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई।
तुम मेरी बेबसी देखो मुझे तुमसे
मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता।
एक-दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है,
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से अपना मानते हैं।
इन्हे जरुर पढ़े