Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में Khatarnak Love Story Shayari मिल जाएगी।
प्यार सिर्फ मोहब्बत का नाम नहीं, इसमें दर्द, जुनून और पागलपन भी शामिल होता है। कुछ लव स्टोरी ऐसी होती हैं जो दिल को तोड़ देती हैं, मगर यादों में हमेशा ज़िंदा रहती हैं। इन Khatarnak Love Story Shayari के ज़रिए आप अपने टूटे हुए दिल, अधूरे इश्क़ और गहराई से महसूस की गई मोहब्बत को शब्दों में बयां कर सकते हैं।
यहाँ आपको मिलेंगी खतरनाक लव स्टोरी शायरी, Dangerous Love Shayari, न्यू लव स्टोरी शायरी, और Heart Touching Love Story Shayari जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी

ना दौलत चाहिए, ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए।
तुम्हें अपने लफ़्ज़ों में इतनी गहराई से लिखूँगा,
कि पढ़ने वालों को भी तुम्हें देखने की तलब लगेगी।
कसक बनकर चुभती रहती हैं तेरी यादें,
बता वो कौन सा लम्हा है जिसमें तू नहीं है।

प्यार की सीमा इससे ज़्यादा क्या होगी,
मैंने अपने ईश्वर के सामने हर बार तुम्हें याद किया है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
वक़्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी।

मोहब्बत एक ख़ुशबू है,
हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
हर सोच में बस एक ख़्याल तेरा आता है,
लब ज़रा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता है।
तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझसे तो सुनो,
एक तुम्हें चुरा लूँ तो ज़माना गरीब हो जाए।
Khatarnak Love Story Shayari

चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगाकर देखो,
धड़कन नहीं बढ़ गई तो मोहब्बत ठुकरा देना।
तेरी यादों में खोकर जीने का मज़ा ही कुछ और है,
तू मेरी ज़िन्दगी की सबसे ख़ास चीज़ है।

ज़िन्दगी अपने आप जन्नत बन जाती है,
जब अपनी पसंद से शादी हो जाती है।
ना ज़ाहिर हुई तुमसे और ना ही बयान हुई हमसे,
बस सूजी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत।
बिना बोले हर बात समझ जाते हो,
हाय मेरी जान मुझे कितना चाहते हो।

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
उनके लबों का जाम जब से मिल गया है,
मेरे दिल का समां नशीले से नशीला हो गया है।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 Lines

डगमगाता हुआ क़दम भी संभल जाता है,
जब दुख में हमसफ़र सहारा बन जाता है।
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है।
मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था,
ऐसे शख़्स को मैंने बेइंतिहा चाहा है।

ख़्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो।
माँगने को तो बहुत कुछ माँग लूँ तुमसे,
क्या दोगे अगर तुम्हीं को माँग लूँ तुमसे।
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना,
तुमसे ही मोहब्बत इतनी शिद्दत से करते हैं।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज़,
इसलिए लफ़्ज़ों से ही तुमको छू लिया मैंने।
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपके ही हैं हम सिर्फ़ आप ही का है हम पर हक़।
न्यू लव स्टोरी शायरी

तेरे नाम पर बदनाम हम हो गए,
और हासिल तुम किसी और को हो गए।
मेरी ख़्वाहिश है ऐसे मुझे चाहो जैसे,
दर्द में कोई सुकून चाहता है।
हर धड़कन में मेरे साथ हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी कहानी हो तुम।

सिर्फ़ ख़्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख़्वाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफ़िर को चाँदनी रात की तरह मिला करो।
ना जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आई है तेरे लिए,
कि मेरा दिल भी तेरी ख़ातिर मुझसे ही रूठ जाता है।

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख़्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
बस मेरा साथ मत छोड़ना बाकी हम,
तुम्हारी हर बात मान लेंगे।
मैं वक़्त बन जाऊँ तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुज़र जाऊँ तू मुझमें गुज़र जाना।
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
दिल की हर धड़कन में तेरी सुरीली धुन है,
तू मेरी ज़िन्दगी का सबसे अनमोल ख़ज़ाना है।
चाहे सारी उम्र तेरे लिए तड़पते रहेंगे,
पर तेरे थे और हमेशा तेरे ही रहेंगे।
मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
पर तुम मुझसे मुझ जैसी मोहब्बत तो करो।
तू सवाल नहीं एक पहेली है,
मेरी मंज़िल तू नहीं तेरी सहेली है।
किसी से प्यार करो और तज़ुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
मोहब्बत क्या है,
चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।
तेरी ख़्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया,
लोग तो इबादत में पूरी कायनात माँग लेते हैं।
किसी से प्रेम करना और उसी से प्रेम पाना,
बहुत कम लोगों के नसीब में होता है।
मैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना,
और वो मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सका।
Khatarnak Love Story Shayari For Girlfriend
कुछ ख़ास बातें तो हैं तेरी बेवफ़ाई में भी,
अब तो मेरी ज़िन्दगी का सुकून भी तेरी चाहत में ही है।
वो गालियां सुनकर भी उसे प्यार समझती रही,
और कोई इज़्ज़त देकर भी गालियां खाता रहा।
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए…
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,
जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है।
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।
मोहब्बत और कुछ करे या न करे,
मोबाइल ज़रूर साइलेंट करवा देती है।
जब खुलती है उसकी ज़ुबान,
तो मिर्ची की तरह जलती है मेरी जान।
इन्हे जरुर पढ़े