130+ Best Mohabbat Shayari in Hindi | सच्ची मोहब्बत शायरी (2025)

Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में सबसे रोमांटिक और दिल को छू लेने वाली Mohabbat Shayari in Hindi में मिल जाएगी।

मोहब्बत एक ऐसा एहसास है जो ज़िंदगी को बेहद खूबसूरत बना देता है। जब दिल किसी को सच्चे मन से चाहता है, तो हर लम्हा खास बन जाता है। कभी ये हँसी लाती है, तो कभी आँसुओं में भी सुकून देती है। ऐसी ही प्यारी और गहराई से लिखी गई Mohabbat Shayari आपके दिल की बात को लफ़्ज़ों में बयां करती है।

यहाँ आपको मिलेंगी अलग-अलग तरह की Mohabbat Shayari in Hindi जैसे Romantic Mohabbat Shayari, सच्ची मोहब्बत शायरी, बेइंतहा मोहब्बत शायरी, जबरदस्त मोहब्बत शायरी और खूबसूरत मोहब्बत शायरी जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Mohabbat Shayari in Hindi

Mohabbat Shayari in Hindi
मोहब्बत खुद सिखा देती है, किससे रिश्ता निभाना है,
किससे दूरी बनानी है, किसे दिल में बसाना है।
एक शख्स है, जो घर जैसा सुकून देता है,
पराया शहर हो फिर भी सबसे करीब रहता है।
जो दूर रहकर भी दिल में महसूस हो,
वो इश्क़ ही कुछ और होता है।
Mohabbat Shayari in Hindi
ख्वाब जब टूट जाएं तो समझो हक़ीक़त है,
कोई अपना रूठ जाए तो जान लो मोहब्बत है।
ज़ुबां हंसे तो चेहरा प्यारा लगता है,
पर जब दिल हंसे,
तो पूरा जहाँ खूबसूरत लगता है।
नज़रें तो बहुत तेज़ हैं तुम्हारी,
फिर क्यों नहीं दिखती ये मोहब्बत हमारी?
Mohabbat Shayari in Hindi
तुम मेरी ज़िन्दगी की वो खुशी हो,
जिसे हमेशा अपने साथ माँगा है दुआओं में।
ना सुबह की ख्वाहिश है, ना शाम की चाहत,
बस तुम मिल जाओ यही मेरी मोहब्बत।
आज बारिश ने भी कुछ सवाल पूछ लिए,
मेरे इश्क़ को सबके सामने बयां कर दिए।

सच्ची मोहब्बत शायरी

सच्ची मोहब्बत शायरी
कहना था उनसे कि मोहब्बत है मुझको,
पर ये कहने में एक ज़माना गुज़र गया।
सालों बीत गए मगर वो तस्वीर अब भी जेहन में है,
पहली मुलाकात थी, पर असर अब भी कायम है।
जिसे सोचते ही चेहरा खिल जाए,
वो एहसास नहीं तुम हो।
सच्ची मोहब्बत शायरी
दिखावे का प्यार तो बस शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो खामोशी में भी बोलती है।
ना चाहो मुझे इतना कि दीदार मुश्किल हो जाए,
और ना करो इतनी परवाह कि प्यार हकीकत बन जाए।
कितनी मोहब्बत है तुमसे, ये लफ्ज़ों में कहाँ कह पाए,
बस इतना जानते हैं, तुम्हारे बिना जी नहीं पाए।
सच्ची मोहब्बत शायरी
राज़-ए-दिल छुपाने की बहुत कोशिश की,
पर आग लगे और धुआँ ना हो ये कैसे हो सकता है?
लोगों ने हर दिन कुछ नया माँगा खुदा से,
हम बस तेरे ख्याल से आगे नहीं जा सके।
अब दिल नहीं भटकता कहीं और,
तू रूह में समा गया है, इस कदर।

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
आँसू अपने ही पोछ लेना दोस्त,
दूसरे पोछेंगे तो कीमत भी वसूल करेंगे।
मोहब्बत को ज़हर समझोगे तो पी भी लेंगे,
क्योंकि तेरे नाम का ज़हर भी शहद लगता है।
लिख दे तक़दीर ऐसी मेरी कि तुझमें ही समा जाऊँ,
तू किसी और को देखे और बस मैं ही नज़र आऊँ।
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
जब मिल ही गया हमें खंजर उनकी बेवफ़ाई का,
तो फिर उनकी वफ़ाओं का
क्या करेंगे हम दुआ मांगकर जीने का।
मैं तुझे इज़्ज़त दे सकता हूँ,
चाँद-सितारे सब झूठे किस्से हैं,
सच्चा तो बस मेरा दिल है।
तुम्हारा बदलना मुबारक हो तुम्हें,
हम बदले तो मोहब्बत बदनाम हो जाएगी।
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
जबसे तुझसे मिला हूँ दिल बेइंतहा धड़कता है,
तेरी मुस्कान में ही मेरा हर एक पल बसता है।
कोई अपना होकर भी अपना नहीं लगता,
और कोई पराया होकर भी सबसे अपना लगता है।
मोहब्बत की तो न कोई हद है, न कोई सरहद,
फिर हमारे दरमियाँ ये फ़ासले कैसे आ गए?

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

बेइंतहा मोहब्बत शायरी
जाते-जाते ही सही एक मलाल रह गया,
क्या उन्हें भी मोहब्बत थी ये सवाल रह गया।
रूठ जाएं तो मना लेना,
मगर मेरी जान जुदा कभी मत होना।
आप दौलत के तराज़ू में दिल तौलते हैं,
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
कोई और भी मिल जाएगा ज़िन्दगी में,
मगर जो तुझसे मिला वो अब किसी और से कहाँ मिलेगा।
अल्फ़ाज़ों की भी अपनी एक अदा है,
कभी शहद तो कभी नीम लगते हैं।
पता नहीं लोग औरत पर हाथ कैसे उठाते हैं,
वो मेरे सामने होती है तो मैं आंख उठाकर भी नहीं देख पाता।
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
मिज़ाज़ हमारा ग़ज़ब का, बेहद लाजवाब था,
मेरा यार ही अनपढ़ निकला वरना खुली किताब थे हम।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है।
वफ़ा का इरादा है, इश्क़ करने का है,
इस इश्क़ में जीने-मरने का भी वादा है।

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

थाम लेना कभी कुछ देर यूँ ही,
गर्म हथेलियां कई दर्द की दवा होती हैं।
मोहब्बत करने वाले कम न होंगे,
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे।
इस कदर क़ैद हैं हम तुम्हारी मोहब्बत में,
अब रिहा होने का भी दिल नहीं करता।
बादल चाँद को छुपा सकता है आसमान को नहीं,
हम सारी दुनिया को भूल सकते हैं लेकिन तुम्हें नहीं।
तलब है कि तुम मिल जाओ,
और हसरत ये कि ज़िन्दगी भर मेरे साथ रहो।
मत पूछो तुम कैसे लगते हो,
जान हो तुम और सीधे दिल पे लगते हो।
ज़िन्दगी का हर खूबसूरत लम्हा,
सिर्फ तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ।
मेरी चाहत असर कर ही गई,
देखो आज तुम्हें भी हमसे मोहब्बत हो ही गई।
मोहब्बत करोगे तो जानोगे,
किश्तों में जीना किसे कहते हैं।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line

तेरी मोहब्बत में जीना सीख लिया,
अब मौत का डर नहीं रहा।
बहक जाने दो आज जरा हमें भी,
सुना है होश में लाने का हुनर सिर्फ तुम्हें आता है।
नीचे ही गिरती हैं हर बार मेरी दुआएं,
पता नहीं कितनी ऊँचाई पर रहता है खुदा।
कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं,
जो दुआ से मिलते हैं,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत बदल देते हैं।
आजकल मूड इतना खराब रहता है,
दिल करता है कहीं बहुत दूर चला जाऊँ।
वो किसी के बाप से भी नहीं डरने वाला लड़का,
सिर्फ तुम्हारे रूठ जाने से रो पड़ता है।
हुस्न का क्या काम है सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है।
जिस्मों के भूखे थे जिस्मों पर मरते रहो,
ये बद्दुआ है मेरी: सच्ची मोहब्बत तुम्हें कभी नसीब न हो।
आसानी से मिल जाए तो मज़ा कहाँ है,
मिलते ही इश्क़ हो जाए तो इश्क़ कहाँ है?

दिल मोहब्बत शायरी

महक उठते हैं अल्फ़ाज़ तुम्हें ख्वाबों में सोच कर,
दिल के एहसास में डूबी एक प्यारी सी नज़्म हो तुम।
नफ़रत करोगे तो अधूरा किस्सा हूँ मैं,
अगर मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं।
चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफनाओगे अपने सीने में?
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है?
तुम्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद,
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हँसाने के बाद।
इतना बेवफ़ा नहीं हूँ कि तुम्हें भूल जाऊँ,
अक्सर चुप रहने वाले लोग ही सबसे गहरा प्यार करते हैं।
मोहब्बत उन्हीं से करो जिन्हें फ़िक्र हो तुम्हारी,
ख़ूबसूरती पर मरने वाले तो लाखों मिल जाएंगे।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
सुनते ही धड़कनें तेज़ हो जाती हैं।
कभी गुलाब नहीं दिया उसे मैंने,
लेकिन मोहब्बत गुलाब देने वालों से ज़्यादा की है।

प्यासी मोहब्बत शायरी

ऐसा नहीं कि उनसे मोहब्बत नहीं रही,
बस जज़्बात में अब वो पहली-सी शिद्दत नहीं रही।
जिसने सीख ली ग़म में भी मुस्कुराने की अदा,
उसे मिटा नहीं सकती ज़माने की साज़िशें कभी भी।
तुम बस गुज़र जाओ क़रीब से,
वो भी किसी मुलाक़ात से कम नहीं लगता।
मैं आज भी जी रहा हूँ उनकी मोहब्बत में,
मेरी यादों में ही सही उनका साथ तो है।
याद नहीं करोगे तो भुलाए जाओगे,
कमबख़्त हमारी याददाश्त भी कमज़ोर है।
लाखों चाहने वाले होंगे तुम्हारे,
मगर तुम्हें महसूस सिर्फ मैंने किया है।
तेरी बातों में बसी मेरी पहली मोहब्बत है,
तू मेरी राहों में हर पल कुछ ख़ास सा है।
मोहब्बत में उलझनों में जीने लगा हूँ,
दीवाना तो मैं था नहीं मगर अब तेरा दीवाना हो गया हूँ।
कोई अजनबी अब ख़ास सा लगने लगा है,
लगता है मोहब्बत का एहसास होने लगा है।
आज फिर दिल की आरज़ू है, 
एक हसीन गुनाह करने की,
तेरी नज़रों से नज़रें मिलाकर मोहब्बत बेपनाह करने की।

इन्हे जरुर पढ़े

Love Shayari

Ishq Shayari

True Love Shayari

GF Ke Liye Romantic Shayari

Propose Shayari

Leave a Comment