170+ Best Propose Shayari in Hindi | प्रपोज करने वाली शायरी हिंदी में

Hello Friends, स्वागत है आपका toploveshayari.org पर। आपको इस पोस्ट में सबसे रोमांटिक और दिल को छू लेने वाली Propose Shayari in Hindi में मिल जाएगी।

प्यार का इज़हार करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप अपने दिल की बात Propose Shayari के ज़रिए कहें, तो हर शब्द जादू कर जाता है। ये Propose Shayari in Hindi आपके लिए परफेक्ट हैं अगर आप अपने प्यार को दिल की गहराई से जताना चाहते हैं। चाहे आप पहली बार “I Love You” कहना चाह रहे हों या अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देना चाहते हों, ये शायरियाँ आपके जज़्बात को खूबसूरती से बयां करेंगी।

यहाँ आपको मिलेंगी कई तरह की Propose Shayari जैसे Romantic Propose Shayari, Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi, 2 Line Propose Shayari in Hindi और प्रपोज करने वाली शायरी जिन्हें आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi
दिल हथेली पर रखकर इज़हार-ए-मोहब्बत कर रहा हूँ,
अगर अच्छा लगे हमारा दिल तो क़ुबूल कर लेना।
गुलाब को कहते हैं हिंदी में “रोज़”,
बन जाओ मेरी गर्लफ़्रेंड मैं करता हूँ आपको प्रपोज़।
मैंने पहली बार एहसास किया कि,
मैं जिसे प्यार कर सकता हूँ वो तुम हो,
तुम मेरा आज और बेहतर कल हो।
आई लव यू
Propose Shayari in Hindi
मुझे एक पल का भी नहीं था संदेह, था विश्वास,
तुम आज भी हो ख़ास और हमेशा रहोगी ख़ास।
आई लव यू
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत है तेरी,
ये लफ़्ज़ों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
Propose Shayari in Hindi
दिल करता है ज़िन्दगी दे दूँ तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दूँ तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यक़ीन मानो अपनी साँसे भी दे दूँ तुझे।
सर्द हवाओं में हम साथ हों,
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हो,
बस चाहत है छोटी-सी हमारी,
तुम ज़िन्दगी भर मेरे साथ रहो।
हमसफ़र बनकर, 
हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हें भी हमसे प्यार है कह दो ना।

प्रपोज करने वाली शायरी

प्रपोज करने वाली शायरी
तेरी मुस्कुराहट से ही सजती है मेरी दुनिया,
तुझसे जुदा होकर लगती है अधूरी ज़िन्दगी।
दिल चाहे तुम्हें अपना बनाना,
रहती हो तुम हरदम ख़यालों में,
ना चाहूँ तुम्हें कभी मैं अब खोना,
खुश रहूँगा पाकर तुम्हें जीवन में।
तुमसे इज़हार-ए-इश्क़ कर तो दूँ,
मगर डरती हूँ कहीं तुम्हें खो न दूँ।
प्रपोज करने वाली शायरी
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करें तुम्हें ये दिल का हाल
तुम ही हो जिसके बग़ैर हम रह नहीं सकते।
कुछ दूर तो चलो तुम मेरे साथ,
चाहता हूँ कहना दिल की बात,
आँखें समझा न पाईं जो बात,
दिल बेचैन है चाहे तुम्हारा साथ।
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते हैं दिल न दुःख जाए कहीं यार का।
प्रपोज करने वाली शायरी
हाथों में रोज़ लेकर कहता हूँ तुमसे,
तुम्हारे बिना जीना नहीं अब हमसे।
जब भी मैं प्यार की कोई बात करता हूँ,
समझ लो मैं उससे इज़हार करता हूँ।
थम-सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें
मोहब्बत का इज़हार करती हैं।

Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi

Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi
मैं तुम्हारे बिना अब जी नहीं सकता,
ये बात तुम्हें ही बताना चाहता हूँ,
चाहता हूँ सिर्फ़ साथ तुम्हारा पाना,
तुम्हें अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाना चाहता हूँ।
अब शब्दों से कैसे करूँ प्यार का इज़हार,
मेरी आँखों में देखकर ही समझ लो सब।
तेरी बातों में छुपी है मेरे दिल की बात,
तेरे साथ बिताना चाहता हूँ हर पल हर रात।
Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi
हाल-ए-दिल बयाँ करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
तेरे दिल में बसा है मेरे प्यार का असर,
तेरी आँखों में है छुपी मेरी पूरी कहानी।
तुमसे है मेरे दिल को राहत तुम कमाल हो,
तुम हो मेरी मन्नत तुम प्यारा ख़याल हो,
तुम हो मेरी चाहत तुम ग़ज़ल कमाल हो,
मेरी ज़िन्दगी का तुम एक हसीन सवाल हो।
Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi
आपका साथ मुझे ऐसे खुश रखता है,
जैसे कोई कभी नहीं कर सकता,
इसलिए बस दो बार आपका साथ चाहता हूँ,
पहली बार अभी और दूसरी बार हमेशा के लिए।
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुज़रे,
यही मेरी ख़्वाहिश और मेरी आरज़ू है।
तुम जब-जब साथ चलते हो,
रास्ते आराम से कट जाते हैं।

2 Line Propose Shayari in Hindi

2 Line Propose Shayari in Hindi
मेरे ख़यालों में हर वक़्त सिर्फ़ तुम हो,
क्या तुम हमेशा के लिए मेरी नहीं हो सकती?
आपको हम चाहते हैं,
आज प्यार का इज़हार करते हैं,
कहीं आप “ना” न कह दो बस इस बात से डरते हैं।
अक्सर हम उनको याद करते हैं,
उनकी खुशी की फ़रियाद करते हैं,
कोई बता दे जाकर दिल का हाल,
कि हम कितना उन्हें प्यार करते हैं।
2 Line Propose Shayari in Hindi
दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।
तेरी जुदाई के लम्हे मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इज़हार करते हैं।
कितना चाहता हूँ मैं तुझे,
पर कहने से यह दिल डरता है,
मरने के बाद क़यामत है,
तुझ पर मरने का दिल करता है।
2 Line Propose Shayari in Hindi
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊँगी,
तू जहाँ जाएगा मैं वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगी।
मुझे हो गई है इश्क़ की बीमारी,
इसलिए अब हर वक़्त ज़रूरत है तुम्हारी।
ना गिफ़्ट की तमन्ना, ना ही रोज़ चाहिए,
मैं तो बस तेरा दीवाना हूँ
एक किस हर रोज़ चाहिए।

1st Time Propose Shayari

तुम मेरे दिल में जी भर के रह सकती हो,
और मैं इसका किराया भी नहीं वसूलूँगा।
लोग बनते होंगे किसी के दर्द,
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूँगी।
नज़र तो दूर की बात है मेरा बस चले तो
मैं तुझे ठंड भी ना लगने दूँ।
क्या तुम मुझसे अपना पता बाँटना चाहोगी?
क्या मुझसे शादी करके मेरे घर आओगी?
अगर मैं तुम्हारे हाथों को पकड़ूँ,
तो क्या तुम मेरा हाथ पकड़ोगी?
अगर तुम्हारे दिल के क़रीब आऊँ,
तो क्या मुझे अपने दिल में बसाओगी?
मैं तुम्हारा हाथ थामने का वादा करता हूँ,
जीवनभर करूंगा प्यार ये वादा करता हूँ।
तुम मेरे जीवन में बहुत सारी खुशियाँ लाती हो,
मैं आज तुम्हें बताना चाहता हूँ
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ
और चाहता हूँ कि तुम हमेशा मेरे साथ रहो।
मेरे दिल ने अपनी जगह छोड़ दी है,
अब ये मेरे पास नहीं लौट रहा,
इसलिए तुम अब मेरे साथ हमेशा रहो।
तुम उस हवा की तरह हो जिसमें मैं साँस लेता हूँ,
और मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ
कि तुम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती।

Propose Shayari For Girlfriend

मेरी आँखें तुम्हें देखने के लिए बेताब हैं,
मेरे कान तुम्हें सुनने के लिए बेताब हैं,
और मेरे सपने सिर्फ़ तुम्हारे इंतज़ार में हैं।
तेरी आँखों से प्यार है,
तेरी अदाओं से प्यार है,
अब कैसे बताऊँ मैं तुम्हें,
मुझे तुमसे कितना प्यार है।
तुम क्या हो मैं इसलिए तुमसे प्यार नहीं करता,
तुम मेरे लिए सब कुछ हो इसलिए प्यार करता हूँ।
फूलों पर जैसे होती है बारिश की बौछार,
कुछ इसी तरह हम करते हैं तुमसे प्यार।
सुंदर चेहरा, काली आँखें,
इसलिए ही हम तुम्हारे दीवाने।
काश मैं तुम्हारा आँसू होता,
तुम्हारी आँखों से गिरता,
तुम्हारे गाल को सहलाता,
और तुम्हारे होंठों पर मरता।
कोई कविता नहीं, कोई दिखावटी शब्द नहीं,
मैं चाहती हूँ पूरी दुनिया यह जान ले,
कि मैं सिर्फ़ तुमसे प्यार करती हूँ।
तुमसे प्यार करना हमारी कमजोरी है,
दिल की बात न कह पाना मजबूरी है,
समझना है तो समझो ख़ामोशी को,
क्या शब्दों से ही प्यार का इज़हार ज़रूरी है?

इन्हे जरुर पढ़े

Love Shayari

Mohabbat Shayari

Pyar Bhari Shayari

Ishq Shayari

Khatarnak Love Story Shayari

Leave a Comment